शिव पुराण के अनुसार पुत्र प्राप्ति के 05 उपाय और शिव की आराधना

आज हम इस लेख में आपको शिव पुराण के अनुसार पुत्र प्राप्ति के 05 उपाय और मंत्र – Shiv puran ke anusaar putr praapti ke upay or mantra के बारे में बताने जा रहे है। शिव पुराण में पुत्र प्राप्ति के कई उपायों और मंत्रों का वर्णन है। यहां मैं कुछ प्रमुख उपायों और मंत्रों का उल्लेख कर रहा हूं:

Note: यदि आप संतान प्राप्ति को लेकर बहुत ज्यादा परेशान चल रहे तो आप Astrology उपाय के बारे में जानकारी ले सकते है इस वेबसाइट में पंडित सुरेश कुमार शास्त्री जी Astrologer से आप सम्पर्क कर सकते है। शास्त्री जी से सम्पर्क करने के लिए इस वेबसाइट में व्हाट्सप्प नंबर दिए हुए।

शिव पुराण के अनुसार पुत्र प्राप्ति के 05 उपाय

1. पुत्र प्राप्ति का पहला उपाय

पुत्र प्राप्ति के लिए सबसे पहले शिव पुराण के अनुसार इक्कीस गुरुवार तक लड्डू गोपाल की पूजा करनी होती है और लड्डू गोपाल को मक्खन, मिश्री और गुड़ और चने का भोग लगाना होता है, उनकी मूर्ति के सामने घी का दीपक जलाना होता है। और नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें (“ॐ क्लीं देवकी सूत गोविंदो वासुदेव जगतपते देहि मे, तनय कृष्ण त्वमहं शरणंग्ता: क्लीं उंका।

2. पुत्र प्राप्ति का दूसरा उपाय

पुत्र प्राप्ति के लिए भगवान शिव की पूजा और व्रत करने चाहिए। भगवान शिव की नियमित रूप से पूजा करने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते है शिव भगवान को प्रसन्न करना है और इससे आपको पुत्र की प्राप्ति होगी।

3. पुत्र प्राप्ति का तीसरा उपाय

शिव पुराण के तीसरे उपाय में आपको भगवान शिव का व्रत करना होगा और आपको घर पर कंजक ( छोटे छोटे बालक बालिकाओं ) को खाना खिलाना होता है और खाना खिलाने के साथ में बच्चों को कुछ दान भी करना होता है यह पुण्य करने आपको अवश्य संतान की प्राप्ति होगी।

4. पुत्र प्राप्ति का चौथा उपाय

पुत्र की प्राप्ति के लिए सोमवार के दिन व्रत रखे और 21 बालिका को भोजन कराना चाहिए और भगवान शिव शंकर की पूजा करनी चाहिए यह क्रिया केवल श्रवण महीने में करनी चाहिए।

5. पुत्र प्राप्ति का पांचवां उपाय

हिन्दू धर्म पेड़ लगाना भी पुण्य का काम माना जाता है इसलिए पुत्र प्राप्ति के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए और इसमें आम और पीपल का पेड़ बहुत शुभ माना जाता है इसलिए पुत्र प्राप्ति के लिए पीपल का पेड़ लगाए और साथ में सुबह सुबह पीपल के पेड़ में दूध मिलाकर जल चढ़ाये आपको अवश्य पुत्र प्राप्ति होगी।

संतान प्राप्ति के लिए मंत्र

यदि महिला संतान प्राप्ति चाहती है तो उसको रोजाना शुद्ध स्नान होकर उसे प्रतिदिन इस निचे दिए गए मंत्र जाप करना चाहिए इस मंत्र जाप रोजाना 11 बार करना चाहिए यह क्रिया बहुत ही आसान है।

‘ॐ पार्वतीप्रियनंदनाय नम:’

Lal Kitab Upay: खोया प्यार वापस पाने के लिए अपनाएं लाल किताब के ये चमत्कारिक उपाय

मनपसंद जीवनसाथी पाने के लिए करें ये यह सरल उपाय

सन्तान प्राप्ति के लिए शिव की आराधना

– सन्तान प्राप्ति के लिए शिव पूजा करें: सन्तान प्राप्ति के लिए शिव पूजा करना बहुत फलदायी होता है। शिव पूजा में जल, दूध, बेलपत्र, धातुरे के फूल आदि का उपयोग करें।

– मंत्र जप करें: सन्तान प्राप्ति के लिए कुछ मंत्रों का जाप करना बहुत फलदायी होता है। शिव पुराण में ‘ओं नमः शिवाय’ और ‘ऊँ ह्रीं क्लीं नमः शिवाय’ जैसे मंत्रों का उल्लेख है। इन मंत्रों का नियमित जाप करने से सन्तान प्राप्ति में सहायता मिलती है।

– सोमवार को व्रत रखें: सोमवार को शिव जी की पूजा करना व व्रत रखना सन्तान प्राप्ति के लिए अत्यंत फलदायी होता है। इस दिन धातुरे के फूल आदि से शिव जी की पूजा करें और फल-फूल खाकर व्रत को पूरा करें।

– शिव आराधना करें: सन्तान प्राप्ति के लिए शिव जी की आराधना करना बहुत महत्वपूर्ण है।

सावन सोमवार में विवाह के उपाय अपनाएं और विवाह में आ रही बाधाओ को दूर करें

मनचाहा प्यार पाने के 21 शुभ और असरदार टोटके

निष्कर्ष

आज हमने इस वेबसाइट के इस लेख में आपको शिव पुराण के अनुसार पुत्र / संतान प्राप्ति के उपाय और मंत्र बताये है शिव पुराण के अनुसार पुत्र प्राप्ति के लिए भगवान शिव और पार्वती माता की पूजा अर्चना करनी चाहिए और साथ में मंत्र जाप करने चाहिए यदि आप सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा नियमित रूप से करते है तो आपको अवश्य संतान प्राप्ति होगी।